शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में दीवारों पर थूकने वालों को रोकने के लिये हनुमान जी का सहारा लिया जा रहा था। पोस्टर तैयार कर उसमें हनुमान जी की फ़ोटो लग्गकर थूकने वाली जगहों पर पोस्टर लगाए जा रहे थे। कुछ पोस्टर लगते ही
बात बाहर आ गई। सबसे पहले विहिप, बजरंगदल के विनोद पुरी सक्रिय हुए। प्रबन्धन को कहा हनुमान जी का अनादर न करो पोस्टर हटाओ वरना पंगा होगा। जिसके बाद पोस्टर को लेकर धमाका ने सबसे पहले खबर ब्रेक की जिसमें दीवार पर चुपके पोस्टर की तस्वीर थी। खबर के बाद मेडिकल प्रबन्धन ने पोस्टर हटवा लिये। डींन का कहना है कि पोस्टर लग नहीं पाए थे। जो भी हो हनुमान जी को लेकर तूफान थम गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें