शिवपुरी। नगर के सोन्द्रीयकरण के लिये महज थीम रोड ही बनकर तैयार नहीं हुई है बल्कि श्रीमंत की प्रेरणा और कलेक्टर की निगरानी में लोनीवि के ई ई धर्मेंद्र यादव ने सरकारी कार्यालयों के आसपास भी डामरीकरण करवा दिया है। आज कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास डामरीकरण हुआ तो वहीं लोनीवि कार्यालय के बाहर सड़क चौड़ीकरण कर डामरीकरण किया गया। जबकि रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर भी अब आपको गिट्टियों से निजात मिल गई है यहां डामरीकरण कर दिया गया है। इंजीनियर हरिओम अग्रवाल, इंजीनियर आरएस गौर की देखरेख में सरकारी कार्यालय चमक गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें