Responsive Ad Slot

Latest

latest

चार लाख रुपये के चैक डिसओनर का आरोपी न्यायालय से दोषमुक्त, पैरवी एडवोकेट संजीव बिलगैयाँ ने की

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। न्यायालय जे.एम.एफ.सी. श्री उमेश भगवती द्वारा 4,00,000/- रुपये के चैक डिसओनर के एक प्रकरण में आरोपी को दोषमुक्त किया है। आरोपी की ओर से पैरवी संजीव बिलगैयाँ, अधिवक्ता द्वारा की गई। 
प्रकरण के संक्षिप्त में परिवादी मोहनकुमार खण्डेलवाल प्रो. खण्डेलवाल गोल्ड एण्ड सिल्वर निवासी-शिवपुरी द्वारा प्रकरण के आरोपी शिरीष खण्डेलवाल निवासी-शिवपुरी के विरूद्ध 4,00,000/- रु. के चैक डिसओनर होने का परिवाद न्यायालय में प्रस्तुत किया था। न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्याय दृष्टांत के प्रकाश मंे प्रकरण प्रमाणित ना हो पाने के आधार पर आरोपी को दोष मुक्त किया है। निर्णय में न्यायालय द्वारा यह अंकित किया है कि आरोपी के अधिवक्ता संजीव बिलगैयां ने अपने बचाव में यह तथ्य लिया था कि फर्म के प्रोपराईटर के संबंध में प्रकरण के परिवादी अपनी साक्ष्य को प्रमाणित नही कर पाये है तथा उनकी ओर से माननीय उच्चतम न्यायालय के जो न्याय दृष्टांत प्रस्तुत किए गए हैं। उसके अनुसार यदि किसी कंपनी या उसके कारोबार के संचालन के लिए किसी भारसाधक व्यक्ति या उस कंपनी के प्रति उत्तरदायित्व व्यक्ति के द्वारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत कोई अपराध किया जाता है, तब उक्त स्थिति में कंपनी को अभियुक्त के रूप में परिवाद पत्र में संयोजित किया जाना आवश्यक है। प्रकरण के अवलोकन से यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित नही होता है कि अभियुक्त ने प्रश्नगत चैक किसी वैध ऋण अथवा दायित्व के उनमोचन हेतु जारी किया था। जब अभियुक्त द्वारा प्रश्नगत किसी वैध ऋण अथवा दायित्व के उनमोचन हेतु जारी किया जाना ही प्रमाणित नही हुआ है, तो अभियुक्त को दोष नही ठहराया जा सकता है और वह दोष मुक्ति का पात्र है। इस कारण आरोपी शिरीष खण्डेलवाल को न्यायालय द्वारा चैक डिसओनर के प्रकरण में दोष मुक्त किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129