शिवपुरी। ग्राम ककरवाया में स्थित श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर चल रही श्री मद भागवत कथा में पंडित वासुदेव नंदिनी भार्गव ने गोर्वधन धारण की लीला का कथा श्रवण कराते हुए रासोत्सव की लीला फिर उद्धव चरित की कथा का रसपान कराते हुए बताया की हमे लगता है गोपियों को समझाने के लिए भगवान ने उद्धव को वृंदावन भेजा। जबकि वास्तविकता ये थी की भगवान को गोपियो को नहीं उद्धव को समझाना था इसलिए भेजा। क्योंकि बच्चा स्कूल जाता है न कि स्कूल घर आता। धन्य हैं उद्धव जिन्हे भगवान ने खुद अपने निजी घर वृंदावन में बिना अपनी उपस्थिति के भेजा। एवं शायंकालीन के समय बड़ी धूमधाम से रुक्मणि विवाहोत्सव का सभी भक्त जनों ने आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें