शिवपुरी। नगर के मेडिकल कॉलेज में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब दीवारों पर हनुमान जी के चित्र चिपके नजर आये। ऊपर हनुमान जी के चित्र और नीचे तम्बाकू, गुटखा थूकने पर 200 रुपये जुर्माना। आप सीसीटीवी की नजर में हैं यह भी लिखा है। लेकिन वबाल इस बात पर है की यह पोस्टर वहाँ लगाए गए हैं जहां लोग थूकते हैं। बस इसी बात को लेकर विहिप व बजरंग दल ने भृकुटि तान ली। विहिप बजरंग दल के नेता विनोद पूरी ने कहा कि लोग जहां थूकते हैं वहां कैसे हनुमान जी के चित्र को लगाया ? हमने मेडिकल कॉलेज के डींन अक्षय निगम से बात कर उन पोस्टर को तुरंत हटाने कहा है अगर जल्द ही पोस्टर न हटाये तो पंगा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें