शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी में दिनांक 14 फरवरी 2022 को
पुलवामा अटैक डे को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। शाला के संस्थापक श्री अशोक ठाकुर, शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति गाला, समस्त शाला कर्मचारी एवं बच्चों ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए अमर जवानों को अपनी भावविनी श्रद्धांजलि पेश की। शाला की प्राचार्या कीर्ति गाला ने इस दिन के बारे में सभी के सामने अपने विचार व्यक्त किये। शाला के बच्चों ने अमर शहीदों को श्रद्दांजलि देने हेतु पोस्टर बनाकर इस दिन को उल्लेखित किया एवं अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके उपरांत अमर शहीदों की याद में शाला के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर एवं 1 मिनट का मौन धारण करके अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें