शिवपुरी/करैरा। जिले में बोर्ड की परीक्षा जारी हैं। इधर डीजे का तेज शोर पढ़ाई की बेंड बजा रहा है। शिवपुरी नगर के विवाह घरों में डीजे की धमचक जिला प्रशासन को आइना दिखाती जान पड़ रही है तो वहीं जिले की तहसीलों में भी डीजे शोर थमने का नाम नहीं ले रहा।
करैरा में कोमल वाटिका को लेकर दिया ज्ञापन
करैरा में कोमल वाटिका के डीजे शोर से परेशान पत्रकार एवम क्राइसिस कमेटी करैरा के सदस्य युगल किशोर शर्मा ने आज ज्ञापन दिया। लिखा कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारक यन्त्र(DJ) पर नियंत्रन हेतु-
श्रीमान जी करैरा नगर में तहसील कार्यालय के ठीक सामने स्थित कोमल वाटिका विवाह घर के अंदर प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार के आयोजन होते रहते हैं जिसके दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों ( DJ) को अत्यधिक तेज आवाज में बजाया जाता है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में असुविधा होती है,कृपया समस्या का समाधान करने का कष्ट करें।धन्यवाद
निवेदक
युगल किशोर शर्मा, पत्रकार
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी सदस्य

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें