शिवपुरी। बिन पानी सब सून कहावत सिर्फ सुनी नहीं बल्कि इसे चरितार्थ होते हुए देखा है। नगर में भीषण जल संकट के चलते लोग भरी दोपहरी में परेशान घूमे हैं तो कहीं जगराते होते रहे। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की अडिग मंशा से नगर में मड़ीखेड़ा का जल आया है लेकिन जिस तरह इसकी बरवादी हो रही है वह दिल दुखाने वाला है। नगर की घनी आवादी के बीच 3 दिन में महज 2 घण्टे सप्लाई की जा रही है जबकि कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी बहता नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें