बामौरकलां। बामौरकलां पुलिस ने चार वर्ष से फरार वारंटी को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वारंट अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं
एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री दीपक तोमर के निर्देशन में थाना बामोरकला में गठित टीम द्वारा 4 साल से चल रहे फरार स्थाई वारंटी नाथूराम आदिवासी निवासी ग्राम डांग बैरसिया थाना चंदेरी जिला अशोकनगर को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर आज दिनांक 17.02.2022 को भरसूला तिराहे पर धर दबोचा। जिसमें थाना प्रभारी बामोर कला उनि पुनीत बाजपेई एवं हेड कांस्टेबल जितेंद्र राजोरिया आरक्षक 895 राधेश्याम जादौन एवं आरक्षक चालक 1029 मोहित शर्मा की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें