सतनबाड़ा। सतनवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री बनने के बाद सतनवाड़ा आगमन पर वर्मा मेडिकल पर मुकेश वर्मा द्वारा राहुल खटीक का फूल माला एवं मिठाई बांटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अमोलक चौधरी वीरेंद्र रावत सरपंच जीतू पाठक सलमान खान टिंकू कुशवाह रवि अग्रवाल रामनिवास धाकड़ हुकम राठौर गोपाल बाथम भरत धाकड़ मुकेश ओड गोलू खटीक मनीष खटीक अनेक ओड हरि सेठ बंटी धाकड़ पूरन सेन भरत धाकड़ अमर ओड आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें