शिवपुरी। जिले के दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री श्रीमंत द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सर्वप्रथम करैरा विधानसभा के गांव सड आएंगे। यहां प्रदेश भाजपा महासचिव रणवीर रावत जी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उपरांत हेलीकॉप्टर से पिछोर 1:20 पर पहुंचकर जन ओषधि केंद्र का उदघाटन करेंगे। यहां से पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण गुप्ता जी के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेगे। साथ ही भैया साहब लोधी के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट करेंगे व उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। दोपहर 2:30 बजे श्रीमंत सिंधिया पिछोर से हेलीकॉप्टर से मुहारीकला जाएंगे। यहां स्व. महाराजसिंह लोधी व बसंती लोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद श्रीमंत सिंधिया हैलीकॉप्टर से कुंडलपुर के पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने दमोह के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां से शाम 6 बजे भोपाल पहुंचकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के सुपुत्र के विवाह में शामिल होंगे।
श्रीमंत का पिछोर आगमन पर किया जावेगा भव्य स्वागत : पाराशर
जनऔषधी केन्द्र का शुभारंभ करने पिछोर आ रहे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आज पिछोर में जोरदार स्वागत किया जाएगा। पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकृष्ण पाराशर ने बताया कि श्रीमंत महाराज साहब आज पिछोर विधानसभा में धुआंधार ग्रुप के नवीन प्रतिष्ठान प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। इसके पूर्व पिछोर क्षेत्र में महाराज साहब का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत होगा जिसकी भव्य तैयारियां की गई है जहां महाराज का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें