शिवपुरी। जिले के जानेमाने पत्रकार, लेखक प्रमोद भार्गव की नवीन पुस्तक "पुरातन विज्ञान" छप कर प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली से उनके हाथों में आ गई। इस पुस्तक के लेख "पत्रिका" और "राजस्थान पत्रिका" में उन्हीं के साप्ताहिक स्तंभ "पुरातन और विज्ञान" में प्रकाशित हुए हैं। इस पुस्तक की भूमिकाएं प्रसिद्ध पौराणिक साहित्य के लेखक डॉ मनोज श्रीवास्तव जी और श्री शैलेन्द्र तिवारी जी ने लिखी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें