पिछोर। नागरिक उड्डयन कैबिनेट मंत्री श्रीमंत द ग्रेट सिंधिया आज जिले के दौरे पर आए। पिछोर में उन्होंने अपने बेहद करीबी रामकृष्ण पाराशर के प्रधानमंत्री जन ओषधि केंद्र का भव्य उदघाटन किया। धुआंधार मार्केट में जनसभा को संवोधित करते हुए सैकड़ों लोगों के बीच द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि पिछोर विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है। काफी लंबे समय से पिछोरआने का कार्यक्रम था लेकिन व्यस्तता के चलते आप लोगों के बीच नहीं आ सका। आज भी मुझे दमोह जाना है। लेकिन आपको विश्वास दिलाता हूं कि शीघ्र ही मेरा अगला दौरा होगा वो भी पिछोर का होगा में आप लोगों के बीच सबसे पहले आऊंगा।
इसके पूर्व श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्री बनने के बाद प्रथम पिछोर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। श्रीमंत सिंधिया का पिछोर नगर में म.प्र. ब्राहाम्ण समाज के प्रदेश संयोजक एवं श्रीमंत सिंधिया के सबसे नजनीकी पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकृष्ण पाराशर द्वारा एैतिहासिक स्वागत किया गया एवं जन सभा का आयोजन किया गया। पिछोर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पुष्प वर्षा कर नागरिकों को भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत सिंधिया द्वारा जनऔषधी केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
दवाओ की ली जानकारी
सिंधिया ने उदघाटन के दौरान जन औषधी केन्द्र के संचालक पाराशर से दवाईयों के संबंध में जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें