मामला सेवा पुस्तिका में भारमुक्ति आदेश व वेतनवृद्धि की प्रविष्टि पर हस्ताक्षर नहीं करने का
शिवपुरी। बैराड नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजीज खान को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर/चंबल संभाग ग्वालियर ने 7 फरवरी को पत्र जारी कर तलब किया है। संयुक्त संचालक द्वारा उक्त पत्र विष्णुकुमार भदकारिया सहायक ग्रेड-1 की सेवा पुस्तिका में भारमुक्त आदेश एवं वेतनवृद्धि की प्रविष्टि पर हस्ताक्षर नहीं करने के मामले में जारी किया है। संयुक्त संचालक ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही कर वास्तविक स्थिति से 11 फरवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से कार्यालय को अवगत कराया जाए। संयुक्त संचालक ग्वालियर द्वारा उक्त पत्र संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र के पत्र क्रमांक शिव-6/184 बैराड/2021/793 भोपाल के संदर्भ में जारी किया है। यहां बता दें कि विष्णुकुमार भदकारिया का विगत दिनों कोलारस नगर परिषद स्थानांतरण हो गया था और उन्हें कोलारस नगर परिषद के लिए भारमुक्त कर दिया गया, लेकिन उनकी सेवापुस्तिका में भारमुक्ति आदेश एवं वेतनवृद्धि की प्रविष्टि पर हस्ताक्षर सीएमओ बैराड द्वारा नहीं किए गए थे। उक्त मामले की शिकायत को संयुक्त संचालक ने संज्ञान में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें