Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका मिर्ची: #मंत्री #राठखेड़ा जी #शेम शेम, जिस #सड़क से आप रोज #दतिया जाते हो उसे तो बनवा दो, कोटा भगोरा #शिवपुरी- झांसी #लिंक रोड के #गड्ढों में पटकी गिट्टी, रोज हो रहे #हादसे, दम्पत्ति घायल

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा शिवपुरी पोहरी के निवासी हैं। दतिया के प्रभारी मंत्री हैं और माता पीताम्बरा, धुंआमति माता के विशेष अनुयायी हैं इसलिये उन्हें शिवपुरी से दतिया लगभग हर सप्ताह जाना होता है। मंत्री जी जिस सड़क से गुजरते हैं वह नगर के झांसी रोड से हवाई पट्टी तक तो बीते 4 साल से उखड़ी पड़ी है अब तक बनी नहीं लेकिन कोटा भगोरा के निकट बाकडे से फोरलेन लिंक तक बारिश में निपटी सड़क भी आज तक नहीं बनी है। इस सड़क से खुद मंत्री राठखेड़ा के अलावा नगर के सैकड़ों माई भगत और अवैध रेत पत्थर के सैकड़ों ट्रक, झांसी, पिछोर, करैरा, खनियाधाना सहित अनेक जगह के लोग सफर करते हैं जिन्हें इस बदहाल सड़क से गुजरना पड़ता है। बड़े बड़े गड्ढों वाली इस सड़क पर लोग पहले से परेशान थे। इस बीच इनमें गिट्टी डल जाने से मुसीबत और बढ़ गई है। छोटे वाहन स्लिप मार रहे हैं रोज हादसे हो रहे हैं। जबकि बड़े वाहनों के टायर फट रहे हैं। 
कल रात हुए दम्पत्ति घायल
MP की सरकार बड़ी बड़ी बातें कर ले लेकिन परिवहन के साधन न होने से लोग अपने तरीके से मौत को दावत देकर सफर करने मजबूर हैं। रोडवेज बन्द कर निजी हाथों में परिवहन देकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। बात बीती रात की है जब डबरा से बाइक पर सवार सुशील सोनी अपनी पत्नी के साथ शिवपुरी आ रहे थे कि तभी उनकी बाइक फिसल जाने से दोनों सड़क पर जा गिरे। जिससे उनकी पत्नी के सिर में गम्भीर चोट आई है। यहां के अस्पताल से आज उन्हें ग्वालियर लेकर जाना पड़ रहा है। यह तो एक उदाहरण है वरन हरदिन हादसे हो रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129