शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी दवारा तंमिलनाडू की छात्रा लावण्या जिसने मतांतरण न करने के विरोध में कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी थी जिसको श्रदांजलि देने के लिये शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर कैंडल मार्च निकालकर श्रदांजलि अर्पित की जिसमें जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव समाज छात्र एवं राष्ट्रहित मे कार्य करती है आज विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु के तंजापुर के ईसाई मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण के लिए मजबूर करने पर धर्म परिवर्तन के व्यजाये मौत को स्वीकार करना उचित समझा और 19 जनवरी को लावण्या ने कीटनाशक पिकर अपने प्राण त्याग दिये जिसके विरोध में अभाविप पूरे देश मे तंमिलनाडू सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है और साथ ही आज 1 माह उस छात्रा की मृत्यु को हो गया है जिसमे विद्यार्थी परिषद पूरे देश मे मुख्य चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर लावण्या को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे अभाविप की प्रान्त छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर, विभाग छात्रा प्रमुख मनशिखा गोयल,जिला प्रमुख दीप ओझा,जिला संयोजक मयंक राठौर,सह संयोजक आदित्य पाठक,ऐश्वर्या शर्मा,विवेक धाकड़,रमन राठौर,यश राठौर,इशू शर्मा,अभिषेक सोलंकी,सलोनी शर्मा,रत्नेश तिवारी, विक्की जैन,आयुष यादव,सुमित राठौर,ऋषि राठौर, पवन रावत इत्यादि छात्र छात्राओ के साथ सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें