शिवपुरी। नगर में सुअर सफाया हो यह जंग कोर्ट तक जा पहुंची। जिला प्रशासन से लेकर शासन के कर्णधारों ने प्रयास कर लिये बड़े बड़े वकील पानी मांग गए लेकिन सुअरों को कोई नहीं हटा सका। ये देखिये एक नजीर नगर की पॉश अशोक विहार कॉलोनी टीवी टावर के पास शिवपुरी का नजारा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें