गहोई वैश्य महिला मण्डल ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.श्री कैलाश नारायण सावला जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
शिवपुरी। गहोई वैश्य महिला मण्डल शिवपुरी द्वारा अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.कैलाश नारायण सावला की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर गहोई बाटिका खिरनी नाका शिवपुरी मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया,।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे स्व.सावला जी से जुडी समाज हितेशी स्मृतियों को बताते हुए चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने कहा कि उनके द्वारा किए हितकारी कार्यों का हमेअनुसरण करते हुए सामाजिक कार्य करना चाहिए, यही सच्ची श्रद्धांजलि है,सभा मे तरूणा दिनेश नीखरा, मंत्री चौरासी क्षैत्र महिला सभा,रजनी बिलैया उपाध्यक्ष चौरासी क्षैत्रमहिला सभा, सुनीता कनकने अध्यक्ष महिला मण्डल शिवपुरी, गीता नगरिया, राखी पहारिया, सहित ,दिनेश नीखरा,ओमप्रकाश नगरिया, आदि ने शामिल रहकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें