रेडिऐन्ट में सुजुकी मोटर्स का निःशुल्क कैम्पस ड्राइव कल
शिवपुरी। जिले की प्रतिष्ठित रेडिऐन्ट आई.टी.आई महल रोड़ शिवपुरी पर “ कौशल भारत-कुशल भारत” नारे के साथ दिनांक 04 फरवरी 2022, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से दक्षिता ज्ञानटेक कन्सलटिंग (सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा. लिमिटेड कंपनी की रिक्रूटमेंट पार्टनर) द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाना है। जिसमें 18 से 23 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते हैं । निर्धारित योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं कक्षा एवं 60 प्रतिशत अंको के साथ ( वर्ष 2016 से 2020 तक के) आई.टी.आई /पॉलीटेक्नीक पास होना अनिवार्य है जिसमें व्यवसाय फिटर, डीजल, मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, इलैक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल) और पेंटर जनरल के शासकीय/प्राइवेट आईटीआई से उत्तीर्ण एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी सर्टिफाइड छात्र भाग ले सकते है। रेडिऐन्ट ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद खान ने इच्छुक उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या में उक्त कैम्पस ड्राइव में शामिल होकर रोजगार प्राप्त करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें