शिवपुरी। सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन की जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने को लेकर घातक बल्लेबाजी जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम
डॉक्टर शीतल प्रकाश व्यास को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। नोटिस शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में हुई डिलेवरी का डेटा शून्य होने और इससे जिले की प्रदेश स्तर पर बिगड़ी छवि है। जिसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को जवाब देना मुश्किल हुआ। यही वजह है कि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई से पूर्व उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर 3 दिन में जवाब तलब किया है।
-
करैरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी का दायित्व डॉक्टर अरविंद
करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी का दायित्व डॉक्टर अरविंद अग्रवाल को सौंपा गया है। सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन ने बताया कि अब तक डॉक्टर अग्रवाल दिनारा पीएचसी पर पदस्थ हैं।
-
सिरसौद से वापिस मनपुरा पीएचसी पहुंचे डॉक्टर संत कुमार शर्मा
सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन ने मूलरूप से पीएचसी मनपुरा में पदस्थ रहे डॉक्टर संतकुमार शर्मा को वापिस वहीं भेज दिया है। शर्मा अब तक प्रशासनिक कार्य की दृष्टि से सिरसौद करैरा पीएचसी पर पदस्थ थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें