Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त #जेलर मोर्य का डॉक्टर बनने #यूक्रेन गया सुपुत्र #हिमांशु यूक्रेन में फसा, पीएम #मोदी से भारत लाने की गुहार

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी/श्योपुर। शिवपुरी निवासी एवम वर्तमान में श्योपुर जेल अधीक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जेलर व्ही एस मोर्य के सुपुत्र हिमांशु मोर्य दोस्तों के साथ यूक्रेन में फस गए हैं।
उन्हें भारत लाने की गुहार लगाई जा रही है। डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे जेलर मोर्य के होनहार बेटे के वहां फसे
होने की जानकारी एक वीडियो से उनके पिता एवम मां माया मोर्य को हुई। तभी से चिंतित और परेशानी अनुभव कर रहे हैं। इधर धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया एवम मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया एवम सीएम शिवराज से की है। 
यूक्रेन के खार्कीव में अंचल के तीन छात्र फंसे शिवपुरी से एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए छात्र रूस एवं यूक्रेन युद्ध की बजह से अपने ही कैंपस में कैद हो गए हैं। उनके सामने अब भोजन और पानी की समस्या पैदा हो गई हैं। खार्कीव विश्व विद्यालय प्रशासन ने  उन्हें अभी कैंपस से बाहर भेजने में हमले की आशंका के चलते असहमति व्यक्त की हैं, जबकि परिजन अपने बच्चों की चिंता में भयभीत हैं इसके संदर्भ में आज कलेक्टर से मुलाकात कर वस्तु स्थिति के बारे में बताया और मदद की गुहार लगाई हैं। शिवपुरी के पूर्व और वर्तमान में श्योपुर जेलर विजय मौर्य के पुत्र हिमांशुराज इन दिनों यूक्रेन के खार्कीव इंटनेशनल महाविद्यालय एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हैं उनके साथ श्योपुर जिले के दो छात्र धीरज शर्मा एवं ओम राठौर इन दिनों कॉलेज परिसर के तलघर में गोलीबारी एवं मिसाईल हमलों से बचाव के लिए दो दिन से बंकर में छुपे हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए उन्हें वापस अपने देश भारत भेजने में असहमति जताई हैं। अपने बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए उनके परिजन काफी परेशान हैं, हिमाशु राज की माँ श्रीमती माया मौर्य ने आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से गुहार लगाई हैं जिस पर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया हैं जिसमें गृह मंत्रालय एवं प्रमुख सचिव को पत्र के माध्यम से सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 
रूस की सीमा से 78 कि.मी. दूर हैं खार्कीव महाविद्यालय
जिस जगह खार्कीव में अंचल के तीनों छात्र फंसे हुए हैं वह रूस की सीमा से महज 26 मील की दूरी पर हैं। अभी तक रूसी सेना ने खार्कीव में कोई हमले नहीं किए हैं। जिससे वहां छात्र सुरक्षित हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव के बाद खार्कीव वहां का सबसे बड़ा शहर हैं। ऐसे में रूस की सेना का टारगेट जॉन खार्कीव तक आता हैं। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों द्वारा प्रकाशित खबरों के आधार पर यदि देखा जाए तो रूस की सरकार ने यूक्रेन के आम नागरिकों के अलावा अन्य देशों के नागरिकों को कोई भी नुकसान न पहुंचाने का आदेश अपनी सेना को दिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129