शिवपुरी। ख़ूबत घाटी इन दिनों टू से फोरलेन में तब्दील की जा रही है। यही वजह है कि हर दिन यहां जाम लग रहा है। आज भी एक ट्रक खराब हुआ और जाम लगने की शुरुआत हो गई। देखते देखते लंबी कतारें लग गईं। तब सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद छारी ने एक आरक्षक को जाम खुलवाने में लगाया तब जाम खुलवाया। फ़ोटो में देखिये इस आरक्षक ने जाम खुलवाया फिर ट्रैफिक कर्मी की तरह वाहन रवाना भी किये।फिर लगा जाम तो एम्बुलेंस फसी जैम में
आगे जाने के प्रयास में ट्रक के आगे जाकर अटकी एम्बुलेंस।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें