शिवपुरी। नगर के धर्मकांटे के पास स्थित वर्मा कॉलोनी में मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाने के बाद आज जैसे ही पानी छोड़ा गया। कई जगह जॉइंट निकल गए तो कुछ जगह लाइन के जुड़ाव से पानी लीकेज होने लगा। नतीजे में कॉलोनी की सड़कें पानी से लबालब हो गई जबकि नालियों में भी जलधारा बह निकली। जानेमाने दंत चिकित्सक केके शर्मा आदि ने बताया कि काम की क्वालिटी ठीक नहीं होने के नतीजे में यह हुआ कि लाइन बिछाकर टेस्टिंग तक नहीं की गई नतीजे में कई जगह पानी लीकेज हुआ। इधर मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी इंजीनियर सचिन चौहान ने बताया कि लाइन की आज टेस्टिंग के लिए ही पानी छोड़ा गया था जहां जहां लीकेज मिलेगा उसको दुरुस्त किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें