Responsive Ad Slot

Latest

latest

वन अधिकार कानूनों को लेकर एकता परिषद का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
वन अधिकार कानूनों को लेकर एकता परिषद ने शुरू किया दो दिवसीय प्रशिक्षण
शिवपुरी। महात्मा गांधी सेवा आश्रम/एकता परिषद शिवपुरी  द्वारा वन अधिकार कानून पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सौन चिरैया सभागार में शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ श्री नरेन्द्र विरधरे (राज्य मंत्री, मध्यप्रदेश शासन) द्वारा किया गया।
 श्री विरधरे ने कहा कि एकता परिषद का आदिवासियों को उनके हक और अधिकार दिलवाने में वन अधिकार कानून की कानूनी समझ होना अति आवश्यक है। एकता परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने में हमारी ओर से पूरी मदद रहेगी। 
जिला आदिमजाति कल्याण विभाग के संयोजक श्री आर.एस. परिहार ने कहा कि वन अधिकार कानून में जो प्रक्रिया बतायी गई है वह बहुत ही सरल है जिसे पूरा करके हम अपने अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं। 
एडवोकेट अभय जैन द्वारा वन अधिकार कानून का सही से उपयोग करके इसके अंतर्गत दिए गए तीनों अधिकारों को जिनमें व्यक्तिगत, सामुदायिक, रहवासी अधिकार को पाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत दावा लगाने की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपके साथ एकता परिषद के साथ आप जमीनी स्तर पर सशक्त रूप से जुड़ें और लड़ाई को अंतिम स्थिति तक ले जायें। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि कानूनी लड़ाई में हम आपका पूरा सहयोग करंगे। 
एडवोकेट राजू भाई द्वारा वन अधिकार कानून को कानून के अंतर्गत गठित समितियों के सदस्यों एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही वन भूमि के दावा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया गया। 
कार्यक्रम में उपस्थित एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक श्री डोंगर शर्मा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को बताया कि संगठन पूरे मध्यप्रदेश में जल, जंगल और जमीन के अधिकारों को लेकर सहरिया समाज को जागरूक करने का काम कर रहा है। 
प्राकृतिक संसाधनों पर इस लोकतंत्र में जनता को अधिकार दिलाने में एकता परिषद संगठन अहिंसात्मक और रचनात्मक संघर्ष करके निरंतर शासन प्रशासन को प्रेरित करके शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के हित में लगातार पहल कर रहा है। 
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत एवं परिचय एकता परिषद के जिला समन्वयक श्री रामप्रकाश शर्मा ने किया।
आज के कार्यक्रम में अनिल उत्साही, प्रदीप सिंह, श्याम यादव, रानी टंडन, तृप्ति लखेरा, राजकुमारी लोधी, नीलम आदिवासी, हरकिशन आदिवासी, जयपाल आदिवासी, संजय सिंह मोर्य एवं सहरिया समुदाय के साथी उपस्थित रहे।
रामप्रकाश शर्मा
(जिला समन्वयक, शिवपुरी)
एकता परिषद
मो.नं. 9425766307

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129