Responsive Ad Slot

Latest

latest

आदिवासी बाहुल्य ग्राम बूढ़ी बरोद में लगाया स्वास्थ्य शिविर

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आदिवासी बाहुल्य ग्राम बूढ़ी बरोद में नाक कान गले ,आंखों के बच्चों, मानसिक तनाव से ग्रसित मरीजों एवं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।
आदिवासी ग्राम बूढ़ी बरोद में जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ ,मानसिक रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट एवम हृदय रोग विशेषज्ञ ने गांव में पहुंचकर  मरीजों की जांच की एवम् आवश्यक परामर्श दिया।
शिवपूरी। ग्रामीण क्षेत्रों में शिवपुरी जिला चिकित्सालय के  विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं शक्तिशाली महिला संगठन ने संयुक्त रुप से मिलकर दूरदराज के  बूढ़ी बरोद  एवम आसपास के ग्राम मोहनगढ़, पठखेड़ा, गड़ी बरोद , नया बलारपुर के  गांव के ग्रामीणों ने स्वास्थ लाभ लिया शिविर का आयोजन विद्यालय  में किया गया। जानकारी देते हुए शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि दूरदराज के अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए आज बूढ़ी बड़ोद में आसपास के 5 गांव को मिलाकर 2 सैकड़ा से अधिक मरीजों जिनमें बच्चों आंखों के परेशानियों से संबंधित मरीज , नाक, कान गले से संबंधित मरीज वृद्धावस्था में बीमारियों से जूझ रहे मरीज एवम मानसिक रूप से अवसाद से ग्रसित मरीजों को आज तेरा चिकित्सा के जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष पाठक , वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ दिनेश अग्रवाल, मनो सामाजिक डॉक्टर अर्पित बंसल , वरिष्ठ एमडी मेडिसिन डॉक्टर आर आर वर्मा, नाक कान गाला डॉक्टर अभिषेक गोयल , फिजियो थेरेपिस्ट डॉक्टर कोक सिंह उचारिया एवम स्टाफ नर्स सिस्टर सोनम देशमुख ने दूरदराज से आए 52 बच्चों 40 बुजुर्गों 30 नेत्र रोग से संबंधित मरीजों 20 नाक कान गले संबंधित मरीजों, मानसिक रूप से ग्रसित मरीजों एवम 2 दिव्यांग मरीजों को फिजियोथैरेपिस्ट के बारे में परामर्श उपचार एवं आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्रदान की। स्वास्थ शिविर में शक्तिशाली महिला संगठन समिति की पूरी टीम साहब सिंह धाकड़ धर्म गिरी गोस्वामी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर हरी मोहन शर्मा, महिला बाल विकास की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में 2 सैकड़ा से अधिक मरीजों ने उपचार लाभ लिया एवं आवश्यक दवाइयां एवं परामर्श निशुल्क प्राप्त किया। डॉक्टर अर्पित बंसल  ने बताया कि जिला चिकत्सालय की टीम के द्वारा महीने के  एक शनिवार को आदिवासी बहुल गांव में पहुंचकर स्वास्थ जांच शिविर आयोजित किया जाएगा और ग्रामीणों को आवश्यक उपचार परामर्श एवं दवाइयां वितरित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129