Responsive Ad Slot

Latest

latest

भारत का पहला एफएम स्टेशन शिवपुरी में स्थापित हुआ था: उदघोषक डा समर्थ अग्रवाल

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
विश्व रेडियो दिवस पर डा समर्थ अग्रवाल  को शाॅल श्रीफल, पौधा एवं उपहार देकर किया सम्मानित
रेडियो एक रंगमंच है, जिसमें मन का संचार, आत्मा का संगीत और भावनाओं की अभिव्यक्ति है: रवि गोयल
शिवपुरी।  आज विश्व रेडियो दिवस है। हर साल 13 फरवरी को दुनियाभर में विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। इस दिन हर साल विश्व में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। संचार के माध्यम के तौर पर रेडियो की भूमिका पर चर्चा होती है और लोगों को इस बाबत जागरूक किया जाता है। रेडियो एक ऐसी सेवा है जो दुनियाभर में सूचना का आदान प्रदान करता है। आपदा या आपात कालीन स्थिति में रेडियो का महत्व बढ़ जाता है। ऐसे में विश्व रेडियो दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं को रेडियो की आवश्यकता और महत्व के प्रति जागरूक करना है। सूचना फैलाने के लिए सबसे शक्तिशाली और सस्ते माध्यम के तौर पर रेडियो को जाना जाता है। भले ही रेडियो सदियों पुराना माध्यम हो लेकिन संचार के लिए इसका इस्तेमाल आज भी हो रहा है।  यह कहना था शिवपुरी आकाशवाणी में 29 साल से अपनी सेवाए देने वाले डा0 समर्थ अग्रवाल का जो कि वरिष्ठ उद्घोषक का जिनको कि आज विश्व रेडियो दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे उन्होने यह भी कहा कि कोरोना काल में भी आकाशवाणी ने अपना महत्वपूर्ण रोल अदा किया एवं शिवपुरी जिला भारत का पहला स्टेशन है जहा कि पहला एफएम स्टेशन शुरु हुआ साथ ही उन्होने कहा कि 13 फरवरी को ही विश्व रेडियो दिवस मनाने की एक खास वजह है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र रेडियो की शुरुआत 13 फरवरी 1946 में हुई थी। संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ के दिन ही विश्व रेडियो दिवस मनाया जाने लगा। विश्व रेडियो दिवस 2022 की थीम द वर्ल्ड इज ऑलवेज चेंजिंगहै। यानी विकास के साथ विश्व भी विकसित हो रहा है। यह थीम रेडियो के लचीलेपन और स्थिरता को प्रदर्शित कर रही है। इसका मतलब है कि दुनिया बदलती रहती है इसलिए रेडियो में भी नवाचार हो रहा है। कार्यक्रम में रवि गोयल ने कहा कि आज शक्तिशाली महिला संगठन ने डा0 समर्थ अग्रवाजल को विश्व रेडियो दिवस पर पौधा, शाॅल , श्रीफल एवं उपहार देकर टीम ने सम्मानित  किया उन्होने कहा कि  रेडियो एक रंगमंच है जिसमें मन का संचार आत्मा का संगीत और भावनाओं की अभिव्यक्ति है। हम प्रतिदिन रेडियो को सुनते है और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनो में संचार का एक बहुत बड़ा माध्यम है जिसके जरिए अनेक योजनाओं के बारे में जागरुक किया जाता है भारत के माननीय प्रधान मंत्री भी मन की बात रेडियो के जरिए करते है जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध  है । आज सम्मान कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन की टीम से रवि गोयल, प्रमोद गोयल, लव कुमार बैष्णव , अमित मंगल एवं अश्विनी पारस उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129