Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: #आईजी #अनिल शर्मा का पहला दौरा: अवैध शराब, चोरी पर जीरो टॉलरेंस के निर्देश, बच्चों, महिलाओं, सायबर क्राइम पर त्वरित कार्रवाई करें

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ग्वालियर संभाग के आईजी अनिल शर्मा बुधवार को जिले में प्रथम दौरे पर आए। उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से परिचय के साथ कुछ टिप्स भी साझा किये। उन्हें बताया कि किस तरह की कार्यप्रणाली उन्हें चाहिए जिससे पुलिस और बेहतर कार्य कर सके। आईजी ने जो निर्देश अमल में लाने को कहा है उनमें प्रमुख रूप से निम्न बिंदु शामिल हैं। आईजी ने धमाका से बात करते हुए कहा कि सायबर क्राइम पर नियंत्रण के लिये अलग से थाने बनाये जा रहे हैं। स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। लोग भी सायबर अपराध से सतर्क रहें इसके लिये हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
जहरीली शराब जैसे मामले सामने आये हैं जिनको देखते हुए हमने शराब के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने के निर्देश दिये हैं, ज्यादा से ज्यादा शराब के मामले बनाएं जिससे जहरीली शराब जैसी घटनाएं न हों। दूसरी बात अवैध मादक पदार्थों का ग्राफ बढ़ रहा है लोग अधिक सेवन कर रहे हैं। इसे रोकने के लिये नियंत्रण रखें। साथ ही पुलिसिंग रोड पर भी दिखलाई दे इसके लिये सक्रिय रहकर कार्य करें जिससे चेकिंग होने से गुंडे, बदमाशों में ख़ौफ़ रहता है और इससे कई वारदातों को रोकने में मदद मिलती है। चोर, नकबजन, लुटेरों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करें। इसके अलावा महिलाओं से सम्बंधित अपराधों को रोकने अपराधी जल्द पकड़ें साथ ही जीरो टॉलरेंस रखें। जो छोटे बच्चों से सम्बंधित अपराध होते हैं उन्हें लेकर सतर्क रहें। घटना हो जाये तो उनके परिजनों से संपर्क में रहकर जल्द खोजने, बरामद करने में मुख्य भूमिका निभाएं। जो फरियादी थाने आते है उनसे अच्छा व्यवहार रखें। इन सारी बातों को थाना स्टाफ के साथ शेयर करके उन पर अमल करें। यदि इन पर जिले में अमल न किया तो सख्त कार्रवाई भी करेंगे। 
आईजी शर्मा के साथ शिवपुरी जिले के एसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण भूरिया भी मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129