शिवपुरी। नगर के राजपुरा रोड स्थित बिरथरे निवास में किराये से रहने वाले एक बीमा अधिकारी की पत्नी गुमशुदा हैं। 40 वर्षीय रीना अवस्टा पत्नी संतोष अवस्टा बीमा अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम 31 जनवरी की शाम 4 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गईं। यही वस्त्र पहने हैं। उनकी मानसिक स्थिति कमजोर होने के चलते जब 1 फरवरी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उनके पति संतोष ने देहात थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोष मूल रूप से ग्वालियर तानसेन नगर के निवासी हैं लेकिन फिलहाल भारतीय बीमा निगम में शिवपुरी पदस्थ हैं। आपको कोई जानकारी मिले या रीना दिखाई दें तो कृपया देहात थाना या फिर बीमा कार्यालय अथवा संतोष के नम्बर 997788 7990 पर सूचित कर उचित इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें