शिवपुरी। पुलिस एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया की शुक्रवार को किसी ने फेसबुक आईडी हैक कर ली है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम से नई फेसबुक आईडी बना ली है कृपया किसी भी व्यक्ति से फेसबुक आईडी या मैसेंजर के माध्यम से पैसे की मांग करता है तो किसी भी प्रकार का किसी को कोई रुपए देने की जरूरत नहीं है और वह फोन पे पेटीएम के माध्यम से मांग रहा है इसलिए कृपया रुपए ना दें और मैंने अपनी पुरानी फेसबुक आईडी पर अभी नया फेसबुक प्रोफाइल फोटो बदल दिया है मेरे द्वारा कोई नई आईडी नहीं बनाई गई है कृपया मेरे नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसे कंफर्म ना करें।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें