शिवपुरी। कलचुरी शिवहरे समाज के अनेक पदाधिकारियों तथा समाज बंधुओं द्वारा श्री किशन स्वरूप शिवहरे को कलचुरी समाज का सर्वसम्मति से शिवपुरी जिले का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर समाज के सभी बंधु विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष चुने जाने पर समाज बंधुओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी जिसमें प्रमुख रूप से श्री राकेश चौकसे, श्री केके शिवहरे , डाक्टर एम के शिवहरे , बलवीर राय , वीरेंद्र शिवहरे ,दिनेश शिवहरे,सुरेश महाजन,अनिल चौकसे,रमेश शिवहरे , गणेश शिवहरे,विनोद शिवहरे , मुरारीलाल शिवहरे रविकांत शिवहरे ,राजकुमार शिवहरे आदि लोग सम्मिलित रहे इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा संकल्प लिया गया कि समाज हित से जुड़े हुए समस्त कार्यों को सभी के सहयोग से पूर्ण प्रायरिटी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा । मामा का धमाका टीम के संपादक विपिन शुक्ला मामा की ओर से श्री किशन स्वरूप शिवहरे को हार्दिक शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें