शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरीश चौबे ने अपने सहयोगी संगठन आटोरिक्शा यूनियन शिवपुरी की मांगों को लेकर श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी से भेंट की, उन्होने श्रीमंत को अवगत कराया कि जिला प्रशासन यूनियन द्वारा प्रस्तुत समस्यओं के समाधान ,निराकरण के प्रति गंभीर नहीं है, प्रशासन यातायात, परिवहन नगर पालिका, सडक समस्या पर आयोजित बैठकों में ओटो रिक्शा यूनियन तथा भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को आमंत्रित नहीं करता और नहीं उनके सुझाव प्रस्ताव लेता है, नगर में ओटो चालकों से अवैध वसूली का कारोबार चल रहा है।
वही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा ओटो रिक्शा यूनियन से अपनी अनियमितताओं, संघ के धन का गबन, महाराष्ट्र भूकम्प के एवंम आटोरिक्शा चालक की कैंसर ग्रस्त पुत्री के इलाज हेतु एकत्र राशि संबंधियों को ना पहुँचा कर स्वयं डकारने के वित्तीय अनिमितता, के चलते श्री बनवारी लाला धाकरे को संघ की बैठक में बहुमत से निष्कासित करने के प्रस्ताव पर उन्हें अध्यक्ष पद से बेदखल कर दिया गया।
स्मरण रहे कि बैठक में बनवारी लाल स्वयं उपस्थित थे, और उन्होंने स्वयं के द्वारा की गई अनियमितता को लिखित में स्वीकार किया।
श्री चौबे ने श्रीमंत को यह भी अवगत कराया कि निकाले जाने की बौखलाहट में बनवारी लाल ने एक समानांतर तथाकथित संघ खड़ा किया है, जिसका ना कोई रजिस्ट्रेशन है ना ही विधान उस पर लागाऐ गए बैनर पोस्टर्स में श्रीमंत के छाया चित्र का उपयोग करके अपना संरक्षक भी दर्शाया है। यहाँ यह भी स्पष्ट करना उचित होगा कि भारतीय मजदूर संघ, संघ परिवार से संबद्ध भारत का सबसे बड़ा श्रमिक संघ व श्रमिक संगठन है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें