विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में लगी मरीजों की भीड
- तीन सैकडा से अधिक मरीजों ने कराया पंजीयन
शिवपुरी 22 फरवरी 2022। कोविड महामारी संक्रमण में शिथिलता के चलते अब ग्रामीण अन्य बीमारियों का उपचार कराने की हिम्मत जुटाने लगे है। इसका जीवंत प्रमाण स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में तीन सैकडा से अधिक रोगियों का सुदूर ग्रामीण क्षैत्रों से आकर उपचार हेतु पंजीयन कराना है। स्वास्थ्य विभाग ने रोगियों के उपचार के लिए जिले से विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल ब्लॉक स्तर पर भेजा था। जिसने लगभग 25 बच्चों सहित 03 कैंसर मरीज, 12 मोतिया बिंद रोगी, 01 पटोशिस रोगी आपरेशन के लिए चिन्हाकित किए गए। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर उपचार के लिए 155 बच्चों सहित महिला रोगियों को जिला अस्पताल पर रैफर किया गया है जिनका उपचार जिला स्तर पर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में दिनांक 22 फरवरी से लेकर 23 मार्च तक एक माह विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं महिला कैंसर रोग स्क्रीनिंग कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों मे जिला स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सकों को ब्लॉक स्तर तक भेजा जा रहा है। जिसमें आज नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल, दंत रोग विशेष डॉ गोविंद रावत, मनासिक रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित बंसल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल ने रोगियों का परीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन बताया कि शिविर में रोगियों को लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए गए हैं कि वह ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें कैप में आने के लिए प्रोत्साहित करें। विकासखण्ड बदरवास के खण्ड चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम के प्रयासों से 326 से अधिक बूढे, बच्चे और महिलाऐं सुबह से ही शिविर स्थल पर एकत्रित होने लगे थे।। जिनका पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया और जिले से विशेषज्ञों की टीम पहुंचते ही उनका परीक्षण कर उपचार प्रारंभ कर दिया। इस अवसर पर निशुल्क लैब परीक्षण से लेकर दबाएं भी मुहैया कराई गई।
उल्लेखनीय है कोरोना महामारी के चलते लगभग एक बर्ष तक तो सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी चिकित्सकों ने तक ओपीडी बंद कर दी थी। पिछले समय से कोरोना के गंभीर संक्रमण में कमि के चलते चिकित्सालय तो खुल गए लेकिन रोगी गंभीर परिस्थति को छोडकर उपचार कराने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना काल के उपरांत आयोजित शिविर से स्थानीय लोगों में एक नई उम्मीद बनी और ग्रामीण उपचार के लिए गांव से बाहर निकले।
किस बीमारी के कितने रोगियों ने कराया पंजीयन
महिला रोग 100
दंत रोग 34
नेत्र रोग 62
नाक कान गला रोग 55
मानसिक रोग 18
बाल्य रोग 57
आपरेशन के लिए चिन्हाकित रोगी
काटे तालू होंट 01
हदय रोग 01
गूंगू बहरे बच्चे 01
कान से सर आने वाले रोगी 10
मोतियाबिन्द 12
पटोसिश 01
उपचार के लिए चिन्हाकित किए गए रोगी
मोटर डिले 05
मोटर इम्पेयरमेंट 6
कुपोषित 02
चर्म रोग 26
श्वांस रोग 29
विजन इम्पेयरमेंट 03
लैग्वेज डिले 01
बिटामिन डी की कमि के रोगी 02
विटामिन ए की कमि 03
डिले एमसी 04
रक्त अल्पता 12

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें