शिवपुरी। ग्राम पंचायत डोंगर में पंचायत को मोटिवेट करके समय समय पर उनको पुराने हैंडपंप से फेल रही गंदगी से परेशान बच्चो एवम महिलाओ को जब देखा तो शक्तीशाली महिला संगठन ने जिला पंचायत से बात करके गांव में नया हैंडपंप फाउन्डेशन लगवाया एवम गाय को पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था हो गई है अब जिला प्रशासन एवम् पंचायत की इस कार्य से गांव में बिल्कुल भी गंदगी नही फैल रही है और गांव में मलेरिया एवम अन्य बीमारियां भी नही फैल रही है। कार्य को सफल बनाने में स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समन्वयक श्री अतुल त्रिवेदी द्वारा भी तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें