धमाका टीम ने जब रजिस्ट्रार देवेंद्र पुरोहित से बात की तो उनका कहना था कि शनिवार और रविवार को कार्यालय खोलने के निर्देश हैं। हम अभी ऑफिस में काम कर रहे हैं। यह बात उन्होंने 3:30 बजे कही जब हमने उन्हें बताया कि हम 11:30 बजे तक कार्यालय में मौजूद थे लेकिन कार्यालय खुला पड़ा था और उसमें कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं था। तो रजिस्टर का कहना था कि सभी लोग आराम से आते हैं और रजिस्ट्री कराने वाले भी दोपहर में आते हैं इसलिए कोई मौजूद नहीं होगा। कुल मिलाकर अधिकारी कह रहे हैं कि वह समय पर आने के पाबंद नहीं हैं। नतीजे में मनमर्जी से रजिस्ट्री की जा रही हैं। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें