शिवपुरी। कहते हैं बुरा करने वाले का भगवान भी साथ नहीं देता शायद आज ऐसा ही कुछ उन 3 बदमाशों के साथ हुआ है जिन्होंने दिनारा से आई बस को रास्ता रोककर बारातियों से शर्मनाक हरकत कर डाली थी। आज जब पुलिस गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने लेकर निकली तो वाहन खराब हो गया नतीजे में उन बदमाशों का सर्वजनिक जुलूस निकल गया। नगर के लोग इन दोनों को देखकर मन ही मन खुश नजर आए। बता दें कि बारातियों से भरी बस को रोककर मारपीट करने वाले इन तीन आरोपी फिजिकल पुलिस ने गिरफ्तार किया उन्होंने थाना फिजिकल में दिनांक 20 /02/ 22 को सुबह करीब 11 बजे दिनारा के 30-40 लोग शादी समारोह शुभम पैराडाइज में करके अपने घर दिनारा जा रहे थे तभी रास्ते में 10-12 लोगों द्वारा बस को रोककर बस में तोड़फोड़ की गई, जिसमें बस में बैठे 10 -12 लोग घायल हो गए व अवैध रूप से पैसों की मांग की गई जिस पर से थाना फिजिकल पर अपराध क्रमांक 40 /22धारा 147, 148, 323 ,327, 427, 294, 506 आईपीसी का कायम किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें