शिवपुरी। दिनांक 31 जनवरी 2022 को एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिरसोना पर परम आदरणीय *श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी* सहायक शिक्षक का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि श्री मुरारी लाल गुप्ता जी प्राचार्य संकुल केंद्र कन्या करेरा, एवं श्री अशोक कुमार बैदोरिया जी बी ए सी जनपद शिक्षा केंद्र करेरा रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता परम आदरणीय गुरुदेव श्री घनश्याम योगी जी ने की l मंच संचालन श्री बृजेंद्र सिंह बैश द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सुल्तान बेग मिर्जा जी *BAC*, श्री भगवान सिंह यादव जी *BAC*, श्री मुरारी लाल राय जी *BAC*, श्री नीरज कुमार गुप्ता जी *CAC* , श्री अखिलेश कुमार गुप्ता जी *CAC*, श्री प्रदीप कुमार सेठ जी, श्री संतोष कुमार शर्मा जी *CAC* , श्री जितेंद्र लोधी जी *CAC*, श्री मजबूत सिंह बुंदेला जी *(सेवा निवृत्त शिक्षक)* श्री अरविंद कुमार पांडे जी, श्री रामस्वरूप शर्मा जी *(सेवा निवृत्त शिक्षक)*, श्री संतोष कुमार गुप्ता जी, श्री राजेश्वर राम बैरागी जी, श्री अवस्थी जी, बीआरसी ऑफिस से श्री दुबे जी, श्री संतोष कुमार जाटव जी, श्री महेश लक्षकार जी, श्री लखन लाल लोधी जी, श्री कल्याण सिंह जाटव जी, श्रीमती रेखा गौतम जी, श्रीमती नीलम साहू जी, श्री दिनेश कुमार नीखरा जी, श्री अशोक कुमार परमार जी, श्री नवल किशोर श्रीवास्तव जी, श्री उमेश कुमार तिवारी जी, श्री जगदीश कुमार जाटव जी, श्री अशोक कुमार जाटव जी, श्री दीपक कुमार गुप्ता जी, श्री राम सिंह लोधी जी, श्री राकेश सिंह जाटव जी, अजय कुमार गौतम जी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष , एवं गणमान्य नागरिक एवं बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी द्वारा साला प्रांगण में पौधारोपण किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का प्रधानाध्यापक श्री भानु प्रताप सिंह परमार जी द्वारा आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात सह भोज का आयोजन किया गया सह भोज के बाद डीजे के साथ ग्रामवासी बच्चों शिक्षकों ने गांव के बाहर तक आदरणीय गुप्ता जी की भावभीनी विदाई की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें