शिवपुरी। पुलिस को सराहना कम ही मिलती है लेकिन शिवपुरी पुलिस को नजर न लगे। 41 देहात तो 12 सिरसौद पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर हाल ही में बड़ी उपलब्धि हासिल की। जबकि देश भर से 76 मोबाइल एसपी राजेश सिंह चन्देल की टीम ने बरामद कर लोगों को वापिस किये। यह सब काम आईजी अनिल शर्मा के नेतृत्व में जारी है। जिससे लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। इसी तरह का एक मामला दिनारा का है। जब पुलिस ने परदेसी यानी UP झांसी के प्रदीप तिवारी को भूले ढाई लाख वापिस लौटाए तो प्रदीप मुस्कुराए बगैर न रह सके। दरअसल प्रदीप पुत्र बाबूलाल तिवारी निवासी राजापुर थाना रक्शा हाल निवासी राजेंद्र नगर थाना सीपरी बाजार जिला झांसी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने 16 फरवरी को करैरा आए थे। शादी में जाने के लिए एक आपे किराए पर किया और उसमें पीछे की साइड बैग रख दिया। बैग में ओढने के कपड़ों के अलावा एक गले का हार सोने का, चार अंगूठी सोने की, एक जोडी सोने के कानों की झुमकी, दो जोडी चांदी की पायल जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपए थी भूलवश आपे से नहीं उतार पाए थे जिसकी सूचना थाना दिनारा में दी गई थी। सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगालना शुरू किए। जिस पर आपे मालिक का पता कर तलाश की गई और वाहन स्वामी मनीष पाल निवासी सिकंदरा से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने बताया कि वह आपे घर में रखकर शादी में चला गया है। 19 फरवरी को आपे स्वामी जब वापस आया तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आपे को चैक किया तो बैग उसी में रखा गया। यहां बैग को पुलिस ने अपने सुपुर्द किया और बैग मालिक को सूचना दी। सूचना पर प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बैग को चैक किया तो सभी सामान व आभूषण सुरक्षित थे। बैग मिलने पर प्रदीप ने पुलिस का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव, सउनि संजय कुमार भगत, प्र.आर. हिमाचल सिंह, आर. पीकेश कुमार, आशीष शर्मा, मनीष गोस्वामी, सैनिक हरीराम की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें