ग्वालियर। देश में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। खासकर युवा कमाल कर रहे हैं, इनके फनी आइडियाज लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।धमाका: मिलिये ख्यातिनाम ट्रांसपोर्टर मनीष माहेश्वरी के होनहार सुपुत्र अनिरुद्ध से यु ट्यूब पर ग्वालियर से हरिद्वार लाइव सोशल प्लेटफॉर्म का किस तरह बेहतर इस्तेमाल किया जाए यह कोई युवाओं से सीखे। इसी तरह के एक होनहार युवा अनिरुद्ध माहेष्वरी से हम आपको मिलवाते हैं। अनिरुद्ध जानेमाने महावीर ट्रांसपोर्ट के मालिक मनीष माहेष्वरी के सुपुत्र हैं।
यू ट्यूब की इस लिंक पर मिलिये अनिरुद्ध से।
जो इन दिनों यु ट्यूब पर छाए हुए हैं। दरअसल ग्वालियर से ऋषिकेश बाइक से गये अनिरुद्ध ने लाइव लोकेशन्स और रास्ते के अनुभव के साथ यु ट्यूब पर अपना पहला वीडियो लॉन्च किया है। जिसे देखना काफी रोमांचकारी हो सकता है। आप इसे देखकर लाइक, शेयर कर अनिरुद्ध का हौंसला बढ़ा सकते हैं। धमाका के संपादक विपिन शुक्ला मामा की तरफ से उन्हें स्वर्णिम भविष्य की बधाई। हैप्पी एंड सेफ जर्नी।
जो इन दिनों यु ट्यूब पर छाए हुए हैं। दरअसल ग्वालियर से ऋषिकेश बाइक से गये अनिरुद्ध ने लाइव लोकेशन्स और रास्ते के अनुभव के साथ यु ट्यूब पर अपना पहला वीडियो लॉन्च किया है। जिसे देखना काफी रोमांचकारी हो सकता है। आप इसे देखकर लाइक, शेयर कर अनिरुद्ध का हौंसला बढ़ा सकते हैं। धमाका के संपादक विपिन शुक्ला मामा की तरफ से उन्हें स्वर्णिम भविष्य की बधाई। हैप्पी एंड सेफ जर्नी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें