Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
रोजगार दिवस के अवसर पर 3 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित, लगभग 21 करोड़ की राशि वितरित
शिवपुरी। जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम
नगर के मानस भवन शिवपुरी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष व पूर्व विघायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह सहित, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम में चयनित हितग्राहियों को जन-प्रतिनिधियों द्वारा ऋण स्वीकृति-पत्र  प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम केवल नौकरी करने वाले नहीं बल्कि रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में कई अवसर हैं जिससे हम स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। बता दें कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल जिला मुख्यालय से आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में नवउद्यमी सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित कर लाभान्वित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया।
जिले के 3 हजार 423 से अधिक हितग्राहियों को किया लाभान्वित
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की डे-एनयूएलएम स्वरोजगार योजना के तहत 56 हितग्राहियों को 63 लाख रूपए, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 346 हितग्राहियों को 48 लाख रूपए, स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 10 लाख रूपए, मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत 240 हितग्राहियों को 24 लाख रूपए, समूह बैंक लिंकेज योजना (नगद साख सीमा) के तहत 150 हितग्राहियों को 3 करोड़ रूपए, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 95.75 लाख रूपए, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 36 लाख 70 हजार रूपए, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 02 हितग्राहियों को 15 लाख रूपए, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2215 हितग्राहियों को 1500 लाख रूपए, जिला हाथकरघा कार्यालय की बुनकर मुद्रा योजना के तहत 03 हितग्राहियों को डेढ़ लाख रूपए, पशुपालन विभाग की पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50 हितग्राहियों को 35 लाख रूपए की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही रोजगार विभाग द्वारा 330 ऑफर लेटर का वितरण भी किया गया।
वृक्षारोपण और ऊर्जा संरक्षण की ली शपथ
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों सहित सभी हितग्राहियों को 1 से 5 मार्च तक चलाए जा रहे अभियान में वृक्षारोपण करने, वायुदूत ऐप पर पंजीयन करने और ऊर्जा संरक्षण की शपथ ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129