Responsive Ad Slot

Latest

latest

108 के स्टेट कॉर्डिनेटर को न्यूड वीडियो कॉल के जाल में फंसाने, डराने, धमकाने की कोशिश, होशियार धनेश शर्मा ऐसे बचे जाल से

बुधवार, 16 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी-त्रिपुरा। एक समय शिवपुरी जिले के 108 प्रभारी और आजकल 108 के स्टेट कॉर्डिनेटर त्रिपुरा धनेश शर्मा फेसबुक, वाटसअप पर न्यूड कॉल के स्पेम में फंसने से खुद की होशियारी से बच गये। उन्हें जाल में फंसाने की कोशिश तो पूरी की गई लेकिन धनेश शर्मा ने पहले से इस तरह की ब्लैकमेलिंग की जानकारी होने के चलते जब शिकारी के जाल को काटा तो कुछ दिन पहले तक लड़की परी शर्मा बनकर न्यूड वीडियो देखने की जिद कर रहा शिकारी खुद आपा खो बैठा और मैसेज में मां बहिन की गालियों तक उतर आया। धनेश ने धमाका को बताया कि 'पहले मुझे एक लड़की की frnd रिक्वेस्ट आई उसके बाद जब मैने उससे पूछा कोन हो तुम ? तो बो fb पर vedio call के लिए बोलने लगी उसके बाद उसका vedio कॉल भी आया तो मैने बैक कैमरा ओपन किया। उसमें कोई 16-17 साल की लड़की नजर आई, लेकिन मेरा चेहरा न दिखने पर उसने कॉल disconnect कर दिया। फिर गाली गलौज पर उतर आया। उसके बाद मेने उसे fb पर ब्लॉक कर दिया, fb के सारे screen shot एसपी राजेश चन्देल को देकर जांच की बात कही है। 
रहिये अलर्ट, लार ग्रन्थि पर रखिये काबू
अगर आपके पास कोई इस तरह की अंजान दोस्ती की कॉल आये तो अलर्ट रहें। फेसबुक, वाटसअप, इंस्टाग्राम पर तमाम लड़कियां बनाम लड़के मौजूद हैं जो लड़की बनकर या गिरोह में लड़की शामिल कर न्यूड वीडियो का प्रलोभन देते हैं और अगर आपकी लार ग्रन्थि काबू में न रही तो वह लफड़ा करवा सकती है। इसलिये सेफ रहिये सुरक्षित रहिये। फिर भी कभी चटकारे के चक्कर मे फस जाएं तो पुलिस को सूचित कीजिये। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129