जयपुर। जयपुर में शराब शौकीनों की उचट कर लग गई। दरअसल 120 रुपये की बीयर की बोतल मिलने और उस पर भी 3 पर 1 फ्री के
ऑफर ने कतारें लगवा डालीं। शनिवार को शराब की दुकान पर मिल रहे आफर के चलते लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। शराब की दुकान पर मात्र 120 रुपए में बीयर की बोतल मिल रही है। चार बोतल पर एक बोतल भी फ्री देने का आफर चल रहा है। जिसके चलते लोग सुबह से ही दुकान पर पहुंचने लगे थे। बीयर के अलावा शराब पर भी यह आफर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें