शिवपुरी। सम्पूर्ण मध्य भारत प्रान्त में चल रहे जिला साहित्यकार सम्मेलन की कड़ी में शिवपुरी में जिला साहित्यकार सम्मेलन 13 मार्च रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहे पर रखा गया है,जिसमे कवि गोष्ठी सहित तीन सत्र आयोजित किये जायेंगे,जिले भर के साहित्यकारों की उपस्थिति जिसमे रहेगी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद शिवपुरी के जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी व कार्यक्रम संयोजक सुकून शिवपुरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 13 मार्च रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में प्रातः 10 बजे से तीन सत्रों का जिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है,पहला सत्र जिसका विषय साहित्य का प्रदेय रहेगा उसमें मुख्य वक्ता के नाते मुरैना के वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर आचार्य मुख्य वक्ता के नाते रहेंगे,दूसरा सत्र हमारा संगठन विस्तार व आगामी कार्ययोजना का रहेगा जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा रहेंगे।तीसरा सत्र कवि सम्मेलन का रहेगा जिसमे जिले भर से आये सभी साहित्यकार कवि अपना कविता पाठ करेंगे।इस अवसर पर प्रमोद भार्गव,पुरुषोत्तम गौतम,डॉ एच पी जैन,प्रो लखन लाल खरे,सतीश श्रीवास्तव,घनश्याम योगी करेरा,परवीन महमूद,आशीष वर्मा,आशीष पटेरिया पिछोर,बी के ग़ोयल,राजकुमार श्रीवास्तव कोलारस,लक्ष्मणलाल जैन पोहरी,सतीश दीक्षित किंकर बैराड़,राम पंडित,याकूब साबिर,राकेश मिश्रा रंजन,ज्योति मजेजी,रंजीता देशपांडे और अनुप्रिया तंवर को सम्मान किया जायेगा।जिले भर के साहित्यकार उक्त सम्मेलन में पंजीयन करा उपस्थित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें