पंजाब। देश की राजनीति को बदलने की सिर्फ बातें होती आई हैं, धरातल पर कहीं कुछ दिखाई देता है तो बुरा मत मानिये दिल्ली में जी हाँ पढ़े लिखे आप पार्टी की सरकार चला रहे हैं। बिजली, पानी जैसी मूल आवश्यकता पूर्ति के ही नतीजे में पढ़ीलिखी दिल्ली की अवाम ने शायद फिर आप को चुना। चलिये अब आपको पंजाब लिये चलते हैं यहां रिकॉर्ड बन गया है। वो भी सेहत के रखवाले एक नहीं बल्कि 13 डॉक्टर विधायक बनकर आये हैं, निःसंदेह सरकार दिमाग से चल सकेगी ऐसी उम्मीद की जा सकती है। बहस, तर्क कुछ भी करिये लेकिन डिफरेंट तो हुआ है। सोचिये देश इसी रास्ते पर चल पड़ा तब कितना आनंद आएगा। न कोई जेल से चुनाव लड़ेगा न किसी शातिर पोलटिशियन की औलाद रेप कर सकेंगी। भरस्टाचार, आरक्षण, मुफ्त अनाज देकर नाकारा बनाने की योजनाएं तब शायद दम तोड़ सकेंगी। खैर दानवों से पार पाना इतना आसान नहीं। तो देखिये जरा पंजाब का यह डेटा जिसमें डॉक्टरों ने विजय की इबारत लिख डाली।
बता दें कि पंजाब में आप के 92 विजयी विधायकों में से 13 डॉक्टरों में से दो पल्मोनोलॉजिस्ट और 3 नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। किसी भी सरकार में डॉक्टरों की संख्या सबसे अधिक है। इतिहास में..
महान विजेता
———————————
1)डॉ सुखविंदर कुमार सुख्य
एमएस (ईएनटी)
बंगा से
2)डॉ राज कुमार चब्बेवाल
एमडी (आरडी)
छब्बेवाली से
3)डॉ कश्मीर सिंह सोहाली
एमएस (ईएनटी)
तरण तरनी से
4)डॉ रवजोत सिंह
एमडी (मेड) (पीजीआई)
शाम चौरासी से
डॉ चरणजीत सिंह
एमएस (आंख)
चमकौर साहिब से
6) डॉ नछत्तर पाली
नवांशहर से
7) डॉ इंदरबीर निज्जे
एमडी (आरडी)
8) डॉ संधू
अमृतसर से
9) डॉ अजय गुप्ता
अमृतसर से
10) डॉ विजय कुमार
मनसा से
11) डॉ बलजीत कौर
मलौत से
12) डॉ अमनदीप अरोड़ा
Moga . से
13)...

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें