शिवपुरी नगर की प्राइवेट बस स्टैंड पर है पार्किंग
*नो पार्किंग में शहर के लोगों ने खड़ी की कार हुआ चालान
नहीं भरा तो जाना पड़ेगा कोर्ट
शिवपुरी। यातायात महकमे ने शहर की सड़कों पर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध सीसीटीवी के आधार पर ई चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की तीसरी आंख शहर के हर हिस्से में लगी हुई हैं। यातायात सूबेदार सिंघम रणवीर यादव ने आज इसी तीसरी आंख का सहारा लेते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर बेतरतीब ढंग से बीच सड़क पर खड़ी की गई कारों के मालिकों को समन जारी कर दिए हैं। यदि तय समय सीमा के अंतर्गत इन कार वालों ने चालान की राशि जमा नहीं की तो इन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा और वहां भारी-भरकम जुर्माना हो सकता है।
जिन लोगों की कार नो पार्किंग में खड़ी मिली है और लोगों के नाम इस प्रकार हैं
*सतीश वर्मा पुत्र गुलाब सिंह निवासी वार्ड नंबर 36 संजय कॉलोनी शिवपुरी की कार गुरुद्वारा चौराहे पर नो पार्किंग में खड़ी थी।
*पवन सिंघल पुत्र राधा कृष्ण सिंघल निवासी नाई बगिया की कार माधव चौक चौराहे पर नो पार्किंग में थी।
*मोहन शर्मा पुत्र सुरेश चंद शर्मा निवासी वार्ड नंबर 15 बीज गोदाम की कार गुरुद्वारा चौराहे।
*रमेश कुशवाहा पुत्र किशनलाल वार्ड नंबर 29 मोती बाबा रोड की कार माधव चौक।
* सौरभ पुत्र राजेंद्र सरैया निवासी वार्ड नंबर 9 की कार गुरुद्वारे चौराहे।
*शुभम गोयल पुत्र अमन वार्ड 7 की कार माधव चौक नो पार्किंग।
*जेएन पुत्र अनरत लोधी निवासी राजेश्वरी रोड की कार माधव चौक।
*इलियास पुत्र मुन्ना खान वार्ड नंबर 32 की कार माधव चौक पर नो पार्किंग में मिली।
*राहुल तिवारी पुत्र राजेंद्र शिवहरे निवासी कटरा मोहल्ला पुरानी की कार माधव चौक।
*संदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी की कार गुरुद्वारा चौराहे।
*आशीष अग्रवाल वार्ड नंबर 28 अरूण कुटीर इंदिरा कॉलोनी की कार गुरुद्वारा चौराहे।
*जितेंद्र पुत्र जगदीश राठौर निवासी कमलागंज की कार माधव चौक।
यह बोले ट्रेफिक प्रभारी यादव
यातायात पुलिस एवं नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर के पुराना बस स्टैंड पर कार पार्किंग बनाई गई है। यातायात पुलिस द्वारा गुरुद्वारे से लेकर माधव चौक चौराहा एवं आसपास के क्षेत्र में नो कार पार्किंग के बोर्ड भी लगाए गए हैं। जिसके बाद अनाउंसमेंट भी किया गया कि यहां पर कार पार्क नहीं करना है, पुराना बस स्टैंड पर कार पार्किंग उपलब्ध है वहां कार पार्क करना है। जिसके बावजूद भी कार मालिकों द्वारा सड़क पर ही कार पार्क की जा रही है जिसके चलते आज यातायात पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से 15 कार वालों के खिलाफ ई- चलानी नोटिस जारी किए गए हैं। जिसे 5 दिवस में जमा न करने पर संबंधित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसके बाद माननीय न्यायालय द्वारा समंस वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए जाएंगे। संबंधित के खिलाफ नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ₹500 शमन शुल्क का नोटिस जारी किया गया। 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
धमाका की अपील सुधर जाइये
नगर के लोगों से धमाका की अपील है कि कार पार्किंग में ही रखिये। जिससे कोर्ट तक जाने की नोबत नहीं आये। क्रेन भी आ गई है। अगर लटकाकर ले जाये तो वाहन में डेंट आ सकता है जो मेंहंगा पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें