Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: सीईओ जिला पंचायत मरावी के केबिन में भड़के जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी, 15 वे वित्त के बजट की राशि 2 करोड़ नहीं की खर्च, न ही कराए काम, 10 मार्च को जिला पंचायत की बैठक में नई कार्य योजना की तैयारी, हंगामे के आसार

बुधवार, 9 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले की 24 सदस्यों वाली जिला पंचायत में 15 वे वित्त की करीब दो करोड़ राशि में से एक पाई भी खर्च नहीं की गई जिसके नतीजे में जिला पंचायत सदस्यों के कोई काम नहीं हो सके हैं। अब जिला पंचायत की गुरुवार को बैठक होने जा रही है इस बैठक में नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी, यही कारण रहा कि जनता से जुड़े काम ना होने से जनता को जवाब देने में मुश्किल अनुभव कर रहे जिला पंचायत के सदस्य योगेंद्र रघुवंशी बंटी आज सीईओ उमराव मरावी के केबिन में खासे नाराज हो गए। बुधवार की शाम जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी का केबिन एकाएक गरमा उठा। यहां जिला पंचायत के सदस्य और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास योगेंद्र रघुवंशी बंटी सीईओ से मिलने पहुंचे थे। उन्हें इस बात से नाराजगी थी कि सरकार जो राशि जिला पंचायत सदस्यों को खर्च करने के लिए भेजती है और जिला पंचायत सदस्य जनता की मांग पर उस राशि से काम कराते हैं उक्त राशि में से कोई भी काम इस साल नहीं कराया गया। नतीजे में बजट लिप्स होने वाला है। दूसरी तरफ नए बजट को लेकर कार्य योजना बनाने की तैयारी कर ली गई है। धमाका से बात करते हुए योगेंद्र रघुवंशी ने बताया कि यह सरासर गलत है और हमको जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। फाइलें पहले से अनुमोदित होकर पड़ी हुई हैं लेकिन काम नहीं कराए जा रहे जिसके नतीजे में  जिला पंचायत के सदस्यों में भारी नाराजगी है। बता दें कि जिला पंचायत की एक बैठक गुरुवार को होने जा रही है जिसमें भारी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। आज जब योगेंद्र सिंह मरावी से मिलने के लिए पहुंचे तो केबिन में जोरदार ढंग से उन्होंने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने चेतावनी दी कि कैसे भी करके कल की बैठक के पहले पुराने बजट की राशि से काम कराने की रणनीति तैयार कर ली जाए वरना ठीक नहीं होगा। इस बारे में जब हमने सीईओ से बात करनी चाही तो उनसे मुलाकात संभव नहीं हो सकी ना ही उन्होंने फोन उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129