शिवपुरी। नगर की कोतवाली, देहात, फिजिकल थाना सहित जिले के सभी पुलिस थानों में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। 18 मार्च को होली और शब ए बारात त्यौहार एक साथ होने से इन त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण मानाने के लिये लोगों को जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों एवं चौकियों में शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें आगामी त्योहार होली व शब ए बारात को शांतिपूर्वक तरीके से मनाई जाने की समझाइश दी गई, एवं आगामी अन्य त्योहारों पर शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिये जागरुक किया। शांति समिति की मीटिंग में सभी लोगों से उनके क्षैत्र में होलिका दहन किन-किन स्थानों पर किया जाना है एवं समय क्या रहेगा की जानकारी दी जिससे पुलिस व्यवस्था लगाई जा सके। मीटिंग में थानों के अपने-अपने क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को होली एवं अन्य त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की समझाइश दी एवं जो कोई भी व्यक्ति शांति भंग करता है या किसी प्रकार का अपराधिक कृत्य करता है उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे उसके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जा सके।
तारों से दूर जलाए होली
जिले में जिन स्थानों पर भी होलिका दहन किया जाए वहां तारों के नीचे होली न जलाएं। जिससे किसी तरह के फाल्ट का खतरा न रहे।
होलिका के नीचे मिट्टी जरूर रखें
होलिका का दहन हो सके तो सड़कों की जगह कच्चे स्थानों पर किया जाए। सभी जगह पर मिट्टी जरूर डालकर ही होलिका दहन करें।
कोतवाली में हुई बैठक
नगर की कोतवाली में टीआई सुनील खेमरिया के नेतृत्व में ऐस आई रामेश्वर शर्मा, महैन्द्र कुशवाह, ऊदल सिंह गुर्जर ने बैठक ली। जिसमें रामकृष्ण मित्तल माधो महाराज समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ वकील अशरफ जाफरी, कोंग्रेस के प्रवक्ता विजय चौकसे, पत्रकार विपिन शुक्ला एवम संजीव बाँझल मौजूद रहे। जबकि देहात थाने की बैठक में टीआई विकास यादव, शहर काजी कुुुतुब उद्दीन सिद्ध्द्की आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें