शिवपुरी। प्रतिवर्ष होली पर सांस्कृतिक आयोजन की परंपरा डालने वाले साहित्य प्रेमी स्वर्गीय बल्लभदास ग़ोयल (ग़ोयल मेडिको वाले)की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्तम अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन ग़ोयल मेडिको गांधी चौक के आगे अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसमे हास्य के धुरंधर कवि श्रोताओं को लोट पोट मनोरंजन करेंगे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री प्रतिवर्ष इस आयोजन के संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस बार लगातार सातवी बार स्वर्गीय बल्लभदास ग़ोयल स्मृति कवि सम्मेलन में भोपाल से धर्मेंद्र सोलंकी,हरदा से मुकेश शांडिल्य चिराग,विदिशा से संतोष सागर झांसी से मोनिका दुबे,शिवपुरी के सुकून शिवपुरी, प्रदीप अवस्थी,विकास प्रचण्ड अपनी प्रस्तुति देंगे व सभी का मनोरंजन करेंगे।उक्त कवि सम्मेलन में उपस्थिति का आग्रह कमलेश सक्सेना,ज्योति मजेजी,राजेश ग़ोयल,अमन ग़ोयल,राजेन्द्र जैन,जयपाल जाट,सलीम बादल,याकूब साबिर,अनुप्रिया तंवर,हेमलता चौधरी, रंजीता देशपांडे,शिवा पाराशर, उमेश भारद्वाज,दुर्गेश गौर,गोलू ओझा,राम पंडित,राकेश मिश्रा रंजन,योगेंद शुक्ल,बसंत श्रीवास्तव, रिया माथुर,अवधेश सक्सेना,आदित्य शिवपूरी, अखलाख खान आदि ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें