Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: '1 अप्रैल से महंगे' हो सकते हैं 'एसी', 'कार' की तरह 'एसी' की भी हो सकती है 'वेटिंग', 'फिटिंग' के लिए भी 'करना पड़ सकता है इंतजार'

शनिवार, 26 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ताबड़तोड़ गर्मी शुरू हो चुकी है। सर्दी का भरपूर आनंद लेने के बाद इस बार गर्मी भी चरमोत्कर्ष पर जाएगी इसके आसार अभी से नजर आने लगे हैं। यही वजह है कि शहर के नामचीन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम निष्का सेल्स, आईस फेक्ट्री के पास विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी, राठी एंड संस जल मन्दिर रोड न्यू ब्लॉक शिवपुरी, एवम अग्रवाल एम्प्लॉयसेस विष्णु मन्दिर रोड एंड अग्रवाल सेल्स माधव चौक शिवपुरी पर इन दिनों एसी की बिक्री जोरदार हो रही है। एवरेज 100 एसी हर दिन बिक रहे हैं। गर्मी को देखते हुए लोग गर्मी से बचाव के इंतजाम में जुट गए हैं। जिसे देखिये वह ऐसी खरीदता नजर आ रहा है। इधर कंपनियों ने भारी डिमांड को देखते हुए 1 अप्रैल के बाद एसी के दाम में वृद्धि होने के आसार जाहिर कर दिए हैं। इसके पहले ही एसी की लगातार डिमांड के चलते यह संभावना भी बढ़ गई है कि जल्दी ही कार की वेटिंग की तरह आपको एसी की बैटिंग यानि इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आपने देरी से एसी लेने का मन बनाया तो हो सकता है शोरूम संचालक आपको कुछ दिन रुकने के लिए कहे। आप समझ सकते हैं कि भीषण गर्मी के बीच यदि एसी के लिए इंतजार करना पड़ा तो हालात क्या होंगे। इसलिए देर न कीजिए और मनपसंद के शोरूम पर जाकर जल्दी से एसी खरीद लीजिए। वेटिंग और महंगाई से बचने के लिए एसी जल्द खरीदने में ही समझदारी है।
फिटिंग के लिये भी रुकना पड़ सकता है
 इतना ही नहीं जब एसी के लिए आपको वेटिंग करनी पड़ेगी तो उसकी फिटिंग के लिए भी आप को इंतजार करना पड़ेगा। हालात यह हैं कि नामी-गिरामी कंपनी वोल्टास, हितेची, सैमसंग, टीसीएल, ब्लू स्टार, ओ जनरल, लॉयड, वलर्पूल, एलजी, डेकिन, मित्सुबिशी, व्हर्लपूल कंपनियों के एसी फिटिंग करने वाले कंपनी अधिकृत मैकेनिक भी समय मांग रहे हैं। उन्होंने अपनी पूरी टीम लगाई हुई है इसके बावजूद वह ग्राहकों को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। यही कारण है कि जितनी देरी आप एसी की खरीदारी में करेंगे उतनी ही परेशानी बढ़ सकती है।
आइए आपको बताते हैं किस शोरूम पर क्या डिस्काउंट मिल रहा
निष्का सेल्स पर ऑनलाइन वाली कीमत पर एसी
निशा सेल्स विष्णु मंदिर पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। निशा सेल्स पर स्टार, ओ जनरल, लॉयड, वलर्पूल, एलजी एसी की खरीद ऑनलाइन के दाम पर की जा सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि एक छत के नीचे आपको मनपसंद की कंपनी और बेहतर ब्रांड के एसी मिल सकते हैं। यह खूबी ऑनलाइन पर नहीं होती। 0% आसान फाइनेंस से लेकर फिटिंग की बेहतर सुविधा भी निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल की तरफ से मुहैया कराई जा रही है। दीपेश अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में कंपनियां दाम बढ़ाने की बात कह रही हैं इसलिये हमारी लोगों से अपील है कि वे जल्दी ही एसी की खरीदारी कर लें। ब्लू स्टार से लेकर सभी ब्रांड के एसी हमारे यहां उपलब्ध हैं। हर दिन यहां सैकड़ों ग्राहकों की भीड़ भी नजर आ रही है।
-
राठी एंड संस पर भी मिल रहा डिस्काउंट 
शहर के न्यू ब्लॉक स्थित राठी एंड संस पर भी एसी की सभी रेंज मौजूद हैं। वोल्टास, हितेची, सैमसंग, टीसीएल से लेकर अन्य कंपनी के AC यहां मौजूद हैं। राठी एंड संस के संचालक नंदकिशोर राठी एवं कल्पित राठी ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में दाम बढ़ सकते हैं इसलिए एसी खरीदारी जल्द कर लीजिए। यहां भी जीरो प्रतिशत फाइनेंस के इंतजाम मौजूद हैं। साथ ही एसी की संपूर्ण रेंज मौजूद है। हितेची, वोल्टास, सैमसंग से लेकर अन्य कम्पनी के उत्पाद मौजूद हैं।
-
अग्रवाल सेल्स व अग्रवाल एम्प्लॉयसेस पर कीजिये खरीद
नगर के अग्रवाल सेल्स माधव चौक व अग्रवाल एम्प्लॉयसेस विष्णु मंदिर रोड स्थित शो रूम पर भी एलजी, डेकिन, मित्सुबिशी, व्हर्लपूल आदि कम्पनी के एसी की सम्पूर्ण रेंज मौजूद है। संचालक विष्णु अग्रवाल एवम पुनीत अग्रवाल ने बताया कि LG से लेकर सभी प्रतिष्टित ब्रांड इन दोनों रूम पर मौजूद हैं। ग्राहकों को एसी की खरीद पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फिटिंग की सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129