विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं महिला कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में करेंगे रोगियों का परीक्षण
शिवपुरी 1 मार्च 2022। करैरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 मार्च 2022को सुबह 11 से 3 बजे तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं महिला कैंसर रोग स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है l इस कैंप में शिवपुरी जिला चिकित्सालय से स्त्री रोग ईएनटी रोग नेत्र रोग दंत रोग तथा मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचकर रोगियों का परीक्षण करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र पर एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से कैंसर रोग की संभावित महिला रोगियों का चिन्ह अंकन किया गया है इन रोगियों के परीक्षण हेतु शिवपुरी जिले से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा पर पहुंच कर उनका परीक्षण करेंगे इन्हीं के साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पित बंसल एंटी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक गोयल दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर गरिमा सिंह भी रोगियों के परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहेंगेl
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि कोरना काल के बाद विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार ग्रामीणों को उनके घर के पास ही मिल सके तथा शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके यह विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है इन शिविरों को सफल करने के लिए मैदानी अमले को घर घर जाकर रोगियों को सूचित करने हेतु किया गया है जिससे वह समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा पर पहुंचकर चिकित्सकों से उपचार करा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें