
ऑल इंडिया वुमन क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल विजेता को 31 हजार देगी शिवपुरी डायनेमिक
शिवपुरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पर ऑल इंडिया वुमन क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में दिल्ली राजस्थान महाराष्ट्र यूपी दिल्ली राजस्थान महाराष्ट्र हरियाणा से टीम आई है जिसमें जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की ओर से फाइनल मैच में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹31000 दिया जाएगा डायनामिक टीम का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट द्वारा महिलाओं मैं जागरूकता लाई जाए इस अवसर पर डायनेमिक की अध्यक्ष किरण उप्पल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही एवं पूरी टीम से मिलकर उन को प्रोत्साहन दिया और होने वाले मैच के लिए सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पूरी जेसीआई डायनेमिक की टीम मौजूद रही जिसमें सचिव अनू मित्तल कोषाध्यक्ष वर्षा जैन आईपीपी शशि शर्मा डायरेक्टर नम्रता गौतम उपाध्यक्ष साधना शर्मा उपाध्यक्ष पिंकी गोस्वामी उपाध्यक्ष मीना दुबे मीडिया इंचार्ज मोनिका सचदेवा एवं सदस्य स्वाति गिल सरोज कौशल शैलजा शर्मा मोनिका तोमर कविता अरोरा उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें